राजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Ajmer : माता ज्ञान ज्योति उदासीन वेदान्त आश्रम में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन ।
संत साध्वी माता गीता ज्योति के नेतृत्व में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, अरदास और सुखमनी साहिब का पाठ ।
अजमेर / प्रगति नगर स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में इस वर्ष का माता ज्ञान ज्योति स्मृति दिवस तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन 08 नवम्बर (शुक्रवार) से 10 नवम्बर (रविवार) तक संपन्न होगा। इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य गुरु की महिमा का बखान करना और सच्चे मार्ग पर चलने के लिए आशीर्वाद प्राप्त करना है।
आयोजन के दौरान संत साध्वी माता गीता ज्योति के नेतृत्व में गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ, अरदास, सुखमनी साहिब पाठ, गुरु पूजा, आरती, नित नेम, पल्लव प्रार्थना और अन्य धार्मिक विधियां संपन्न की जाएंगी। साथ ही, संत माता गीता ज्योति के द्वारा श्रीमद्भागवत गीता और वेदान्त के उपदेशों पर आधारित सत्संग प्रवचन भी होंगे।
इस विशेष धार्मिक अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी पुण्यानंद गिरी महाराज के करकमलों द्वारा संत 1008 बाबा हरनामदास की प्रतिमा का भी उद्घाटन किया जाएगा।
कार्यक्रम का समय:
प्रात: 09:00 बजे से 01:00 बजे तक : सत्संग प्रवचन
विशेष कार्यक्रम : गुरुवार और रविवार को विशेष सत्संग प्रवचन का आयोजन
प्रतिदिन : प्रात: 06:00 से 07:00 बजे और संध्या 04:00 से 05:00 बजे तक सत्संग प्रवचन
आश्रम के मीडिया प्रभारी और सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी ने यह जानकारी दी है और आमंत्रित किया है कि श्रद्धालु इस तीन दिवसीय आयोजन में भाग लें और लाभ उठाएं।